टिकट जांच कर्मचारियों का ’एक शाम आपके नाम’ का आयोजन 15 मार्च को कल्याण में
कल्याण. रेलवे के टिकट चेकिंग विभाग में कार्यरत स्टॉफ के बीच कार्यरत संस्था, टिकट चैकिंग स्टाफ वेलफेयर ऐसोसिएशन कल्याण मुबंई ने हर साल की तरह इस वर्ष भी अपने सदस्यों एवं उनके परिवार के लोगो के लिए 15 मार्च कल्याण में होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि होली स्नेह मिलन समारोह 15 मार्च की शाम साढ़े 6 बजे कल्याण पश्चिम स्थित कल्याण स्पोर्ट्स क्लब के पास नक्षत्र बैंक्विट हॉल में ’एक शाम आपके नाम’ का आयोजन किया गया है.
उन्होंने बताया की ऐसे कार्यक्रम का आयोजन ऐसोसिएशन काफी समय से कर रहा है इस साल के कार्यक्रम में मध्य रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक अरुण कुमार, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रकाश कनौजिया जी,मंडल वाणिज्य प्रबंधक दीपक शर्मा जी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन एवं,नितिन राजगोडं जी के अलावा समाजसेवी एवं उधोगपति प्रशांत फूलवाने, सुनिल वायले, एवं काफी संख्या में रेल अधिकारीयो एवं शहर के गणमान्य लोगो ने अपने आने की स्वीकृति दी है.
एसोसिएशन के स़चिव डीवी रमण ने संस्था से जुड़े सभी बहन भाईयों से परिवार के साथ उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है.