Shahapur Major Accident : शाहपुर में पुल निर्माण के वक्त गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 20 लोगों की मौत, 3 घायल
पुल निर्माण के वक्त गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से ठाणे जिले के शाहपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां निर्माणाधीन समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के एक गार्डर लॉन्चिंग मशीन गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं.
स्थानीय शाहपुर पुलिस के अनुसार यहां समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण हो रहा है. और इसी पुल को तैयार करने में उक्त मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी दौरान किन्ही कारणों से 100 फीट की ऊंचाई से गार्डर मशीन नीचे काम कर रहे मजदूरों पर गिर गई.
स्थानीय लोगो के अनुसार अभी भी मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की पूरी आशंका है. जिससे मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। यहां से तीन गंभीर रूप से घायल मजदूरों को शाहपुर तालुका के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना सोमवार देर रात की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार पुल का निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान यह बड़ा हादसा हो गया.
यहां कार्यरत और जीवित बचे मजदूरों के अनुसार यहां सुरक्षा के कोई उपाय नहीं होने के कारण इन मजदूरों की जान चली गई है. गार्डर मशीन को जोड़ने वाली क्रेन और स्लैब 100 फीट से नीचे गिर गए.
शाहपुर उपजिला अस्पताल में अब तक 15 शव लाए जा चुके हैं. 3 से 4 लोग घायल हैं. मरने वालों की संख्या बढ़ने की पूरी संभावना है.