FEATUREDLatestNational

भाजपा के लोग आतंकवादियों के साथ ‘ईलू—ईलू’ नहीं कर सकते हैं – अमित शाह

केन्द्रीय मंत्री एवं गाजीपुर लोकसभा सीट से पुन: भाजपा प्रत्याशी मनोज सिन्हा के समर्थन में एक चुनावी जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा  कि भाजपा के लोग आतंकवादियों के साथ ‘ईलू—ईलू’ नहीं कर सकते हैं सपा, बसपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि अखिलेश यादव, मायावती और राहुल गांधी देश को सुरक्षित नहीं रख सकते

उन्होंने कहा, ‘हम भाजपा वाले हैं । हम आतंकियों के साथ ईलू—ईलू नहीं कर सकते ।’ उनके अनुसार ‘हम देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते । उधर :पाकिस्तान: से गोली आएगी तो इधर :भारत: से गोला जाएगा और ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा ।’

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी और उनकी पार्टी टुकड़े—टुकड़े गैंग वालों के साथ हैं और देश को तोड़ने की चाहत रखते हैं ।’ उनके अनुसार ‘आतंकवादी पाकिस्तान के मरे, लेकिन बुआ :मायावती:, भतीजे :अखिलेश: और राहुल बाबा के ऑफिस में मातम पसर गया ।’

उन्होंने सवाल किया, ‘ मुझे पता नहीं चला कि इन्हें इतना दुःख क्यों हुआ ? इनके चेहरे क्यों लटक गए ? वह आतंकी इनके चचेरे-ममेरे भाई लगते थे क्या ?’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी अपने घोषणा पत्र में देशद्रोह की धारा को हटाने की बात कर रहे हैं ताकि ‘’भारत तेरे टुकड़े होंगे’’ का नारा लगाने वालों को जेल न हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *