रीता सिंह फाउंडेशन जुटा गरीबों की सेवा में, बड़ी मात्रा में वितरित किया जा रहा है राशन
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। रीता सिंह फाउंडेशन की ओर से गरीबों के सहायतार्थ राशन वितरित करने का कार्य जगह-जगह चल रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभ ले रहे हैं।
इस बाबत फाउंडेशन की अध्यक्ष व भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा, मुंबई की उपाध्यक्ष रीता सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन से दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में दिहाड़ी करने वाले मजदूर, रिक्शा ड्राइवर, टैक्सी ड्राइवर, कुली, मोची और चाय वालों का परिवार प्रभावित है। इन गरीबों के समक्ष खाने की समस्या उत्पन्न हो गयी है। ऐसी दशा में रीता सिंह फाउंडेशन इन गरीबों के सहायतार्थ राशन जैसे आटा, दाल, चावल, नमक तेल, चायपत्ती इत्यादि जीवनावश्यक खाद्य सामग्री वितरित कर उनकी मदद कर रहा है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। समाजसेवा का यह कार्य लॉकडाउन तक चलता रहेगा और कोई भी गरीब भूखा नहीं सोने पाएगा।l
इस नेक कार्य में ठाकुर राकेश सिंह, विमला देवी, निलेश सिंह, संतोष मेढेकर, राजन सिंह,अशोक तिवारी, अयोध्य, पाठक, कमलेश शुक्ला, भाविन गंगार, मैना पेटेल, रमेश यादव, संतोष यादव, अखिलेश पाण्डेय, सीता प्रजापति, ज्योति गौतम, ज्योति तोडारे व प्रमोद प्रजापति का
- सराहनीय योगदान है।