मीडिया ट्रायल के दबाव में पुलिस ने धनंजय कुलकर्णी की ली दुबारा पुलिस हिरासत
डोंबिवली भाजपा उपाध्यक्ष धनंजय कुलकर्णी का मामला इन दिनों मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहा है एक तरफ जहां कुछ चैनल इस मामले को लेकर डिबेट कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रिंट मीडिया लगातार इस बारे में खबरें छाप रहा है अधिकतर मीडिया और टीवी चैनल भाजपा पर हमला करने के चक्कर में धनंजय कुलकर्णी को मोहरा बना रहे हैं
स्वाभाविक रूप से पुलिस ऐसे मामलों में अक्सर मीडिया के दबाव में होती है इसी का नतीजा है कि पुलिस ने धनंजय कुलकर्णी की न्याय दंडाधिकारी द्वारा तिन दिन पूर्व ही न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के निर्णय के खिलाफ पुलिस ने दुबारा पुलिस हिरासत के लिए न्याय दंडाधिकारी के निर्णय के खिलाफ सत्र न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल की,जबकि ऐसा पुलिस द्वारा बहुत कम ही किया जाता है,
सत्र न्यायाधीश डीएस हाथरोटी ने पुलिस तथा अभियोजन पक्ष की दलीलों के आधार पर आरोपी को 2 दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेजे जाने का आदेश दिया है |