FEATUREDNational

मक्कारी का दूसरा नाम है पाकिस्तान

(कर्ण हिंदुस्तानी )
पाकिस्तान के जन्म से लेकर आज तक पाकिस्तान सिर्फ और सिर्फ मक्कारी की चादर ओढ़ कर जी रहा है। याहिया खान , जुल्फीकार अली भुट्टो , जनरल जिया उल हक़ , बेनज़ीर भुट्टो , परवेज़ मुशर्रफ , नवाज़ शरीफ और अब इमरान खान , सभी ने मक्कारी की रोटियां ही चबाईं हैं। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को सुधारने के बजाए पाकिस्तान की सेना की चमचा गिरी की गई।
कहने को पाकिस्तान में लोकतंत्र है , मगर सही मायने में पाकिस्तान में फ़ौज तंत्र है। और फ़ौज का एक ही अजेंडा है , हिन्दुस्तान से नफरत। यही वजह है कि पाकिस्तान में हिंदुस्तान विरोधी गुट सरेआम काम करते हैं। हिन्दुस्तान की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के लिए नकली भारतीय मुद्रा को पाकिस्तान में बनाया गया। अब हिन्दुस्तान की सरकार ने नोट बंदी कर पाकिस्तान के इस गोरखधंधे को बंद करवा दिया।
बौखलाए पाकिस्तान ने काश्मीर में पत्थर बाज़ों को उकसाना शुरू कर दिया। यह सब भी हिन्दुस्तानी सरकार के कड़े क़दमों की वजह से न्यूनतम स्तर पर आ गया। अब आत्मघाती दस्तों के ज़रिये भारतीय जवानों पर हमले की योजना को अंजाम दिया गया। आमने – सामने लड़ने की हिम्मत गंवा चुके पाकिस्तान को पता है कि हिन्दुस्तान की फ़ौज के सामने पल भर भी टिकना मुश्किल है।
मोदी सरकार को भी पता है कि यदि जवाब देने का मन बना लिया तो इस बार ना युद्ध बंदी पाकिस्तान को सौंपे जाएंगे , ना ही किसी बाहरी देश का हस्तक्षेप बर्दास्त किया जाएगा। जो भी निर्णय होगा वह हिन्दुस्तान की सरकार ही खुद लेगी।  ऐसे में पाकिस्तान को विचार करना चाहिए कि इस आत्मघाती हमले का अंजाम क्या होगा ? इस समय पूरा देश दलगत राजनीती सहित तमाम आपसी कलह से अलग हट कर देश की सरकार के साथ खड़ा है। यही ताक़त पाकिस्तान को पटखनी देने के लिए काफी है।
अब बात करें पाकिस्तान की राजनीती की।  तो याहिया खान को सरेआम गोली मारी गई , जुल्फीकार अली भुट्टो को अधमरा कर फांसी के तख्त पर लटका दिया गया , जनरल जिया उल हक़ को विमान में ही खत्म कर दिया गया , बेनज़ीर भुट्टो को सरेआम गोलियों से भून दिया गया , नवाज़ शरीफ और उनकी बेटी जेल में बंद हैं। इन सबके बावजूद पाकिस्तान सुधर नहीं रहा है क्योंकि पाकिस्तान में लोकतंत्र कभी रहा ही नहीं। पाकिस्तान में फ़ौज ही सब कुछ है। ऐसे में आतंकी संगठन तो पनपेंगे ही। अब भी वक़्त है पाकिस्तान अपनी नियत बदले और सुधर जाए वरना है से था होने में कुछ पल का ही समय लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *