डोंबिवली में कजरी महोत्सव का भव्य आयोजन
उत्तर भारतीय समाज ठाकुर्ली द्वारा गत रविवार को कजरी महोत्सव का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यहां के साईं रघुनारायण बैंक्ट हॉल मैं शाम को आयोजित इस कजरी महोत्सव में राज्य के राज्यमंत्री व स्थानीय भाजपा विधायक रविंद्र चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित थे
इस अवसर पर भोजपुरी कजरी गायक ताडक मिश्रा गायिका किरण शाहनी ने अपने लोकप्रिय गीतो से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। गायिका किरण साहनी ने “मिर्जापुर कईला गुलजार हो, कचौड़ी गली सून कइला बलमू” गीत गाकर उपस्थित कजरी प्रेमी श्रोताओं को झूमा दिया।
कार्यक्रम में पूर्व नगरसेवक सदाशिव शेलार, समाज सेवक पन्ना लाल शर्मा, भा ज पा वार्ड अध्यक्ष सुनील मिश्रा, पत्रकार पप्पू सिंह, दिनेश जयसवाल, मनोज जयसवाल, कपिल शर्मा, अड. गणेश मिश्रा, समाज सेवक पप्पू सिंह, डॉ राजेश सिंह, कांग्रेसी नेता पॉली जैकब के साथ बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय समाज के गणमान्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभीअतिथियों का स्वागत शॉल और सुंदरकांड की पुस्तक देकर किया गया।
कार्यक्रम के आयोजक अविनाश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सिंह, थे। कार्यक्रम के आयोजन में वरिष्ठ समाज सेवक पन्ना लाल शर्मा का भी योगदान सराहनीय था। आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन डा. राजेश सिंह द्वारा किया गया।