भाजपा के पूर्व नगरसेवक मंगेश गायकर से चली गोली , मंगेश और उसका पुत्र जख्मी
कल्याण- कल्याण पश्चिम के चिकनघर परिसर में आज उस समय हंगामा मच गया जब गल्ती से चली गोली से पूर्व नगरसेवक मंगेश गायकर और उसका पुत्र घायल हो गये।
प्राथमिक अंदाज के अनुसार गायकर अपने कार्यालय में बैठकर अपना लाइसेंसी रिवाल्वर साफ कर रहे थे । उसी समय गलती से गोली चल गयी और इस गोलीबारी में गायकर और उनका पुत्र घायल हो गये। दोनों को कल्याण के मीरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय मंगेश गायकर अपने बेटे और कुछ व्यवसायिक मित्रों के साथ चिकनघर स्थित कार्यालय में बैठे थे।
इस दौरान मंगेश गायकर ने अपनी लाइसेंस वाली रिवाल्वर को साफ करना चाहा। रिवाल्वर साफ करते समय भूल से गोली चल गयी ।
इस गोलीचालन में गायकर और उनका बेटा घायल हो गया। दोनों को तत्काल कल्याण पश्चिम के मीरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया । गोलीबारी की खबर कल्याण में फैलते ही चर्चाओ का बाजार गरम हो गया।
जबकि पुलिस ने प्राथमिक जानकारी देते हुए कहा है कि जांच के बाद सच सामने आएगा। देर शाम पुलिस ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी कि यह प्राथमिक रूप से मिस फायरिंग का मामला है.
इसमें मंगेश गायकर का लडका शामल गायकर गोली चालन के दौरान गोली कार्यालय के कांच पर लगी और यह कांच शामल की हथेली पर लगा जिससे वह भी घायल हुआ है।