FEATURED

मंडल रेल अस्पताल, कल्याण में वैश्विक फार्मासिस्ट दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन

विगत दिनो मंडल रेल अस्पताल, कल्याण में वैश्विक फार्मासिस्ट दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल रेल प्रबंधक मुबई रजनीश गोयल, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर शोभा राव प्रधान, मुख्य चिकित्सा निदेशक (मध्य रेल), डॉक्टर वी . एन. पिचड, चिकित्सा निदेशक (भायकला अस्पताल), डॉक्टर कनकराय प्रधान मुख्य स्वास्थ्य निदेशक (मध्य रेल ) उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर महेंद्र गांगुर्डे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (मंडल रेल अस्पताल, कल्याण ) ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुंबई मंडल के फार्मासिस्ट प्रभारी जयश्री मेढ़े ने सभी अतिथियों के साथ में मंच पर उपस्थित रहकर सभी फार्मासिस्ट को गौरवान्वित किया।

वैश्विक फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत दोपहर 1. 00 बजे लंच से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक अनवरत चलता रहा। कार्यक्रम में सभी अतिविशिष्ट व्यखाताओ ने विभिन्न रुचिकर विषयों के बारे में व्याखान दिया।

डॉक्टर सविता गांगुर्डे सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (जगजीवन रेलवे अस्पताल, पश्चिम रेल ) ने इन्सुलिन के उपयोग, कार्यशैली के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रस्तुत की। डॉक्टर कनक राय ने एनुअल मेडिकल इंडेंट की बारीकियों से उपस्थित फार्मासिस्टों को अवगत कराया।

एक अन्य व्याख्याता श्री सुब्रमणियम (डिप्टी चीफ लॉ ऑफिसर ) ने अनुशासन एवं अपील रुल की जानकारी दी। मंडल रेल अस्पताल के सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश ने ह्रदय अपघात के कारण, निवारण उपाय तथा प्राथमिक उपचार की जानकारी अत्यंत सरल भाषा में समझाया।

मुख्य फार्मासिस्ट श्री अनिरुद्ध विखनकर ने फार्मासिस्ट द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय आने वाली समस्यायों के समाधान की चर्चा की एवं उन समस्यायों अनेक उपाय बताये।

कार्यक्रम के अंत में मध्य रेल के विभिन्न मंडलों मुंबई, सोलापुर, पुणे , नागपुर, भुसावल तथा जोनल अस्पताल के फार्मासिस्ट ने अपने विचार व्यक्त किये एवं सेवानिवृत्त फार्मसिस्ट ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक मंच संचलन वरिष्ट फार्मासिस्ट श्री सचिन बुटे ने किया।