विकास कार्य के लिए भाजपा नीत सरकार को बदलना जरूरी : खोसा
•बेहरामबाग में हुआ कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
(शीतला प्रसाद सरोज)
मुंबई। कांग्रेस वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बलदेव खोसा ने भाजपा नीत सरकार की आलोचना कर कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है। जनहित में
इस सरकार को बदलना होगी।
जोगेश्वरी ( प.) के बेहरामबाग स्थित मच्छी मार्केट में अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर खोसा ने कहा कि मैंने 2014 में जो कार्य जहां छोड़कर आया है, वह आज भी वहीं रुका पड़ा है। क्षेत्र का कोई विकास कार्य नहीं हुआ। जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है।
आज जरूरत है क्षेत्र के विकास कार्य करने वाले की। उन्होंने कहा कि 20 सालों तक मैं विधायाक की हैसियत से बिना भेदभाव किए जनहित का कार्य किया है, इस लिए क्षेत्र के लोग इस चुनाव में मेरा साथ दें। खोसा ने कहा कि यह चुनावी लड़ाई नहीं, बल्कि आजादी की लड़ाई है, जिसको सबको मिलकर लड़ना होगा।
इस अवसर पर सिद्धार्थ खोसा, जेपी यादव, महिला कांग्रेस कमेटी उत्तर-पश्चिम जिला की अध्यक्ष मनोरमा सिंह, निम्मी रिजवी, एमए कश्मीरी, विनोद नेगी, रामकरन यादव, रामजी यादव, राज गुप्ता, उस्मान भाई, रहमत भाई, एमएम यादव, जय कुमार सिंह, अमीरचंद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।