Political

“पोल खोल” कार्यक्रम में, शिवसेना को आगाह किया शेलार ने

शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। यह कार्यक्रम किसी को अपमानित करने के लिए नहीं है। न ही यह कार्यक्रम चुनाव के लिए है। यह पोल खोल कार्यक्रम है, जिसमें जनता को आगाह करना है कि शिवसेना ने सत्ता में रह कर कितना भ्रष्टाचार किया है। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आशीष शेलार ने कही।
भारतीय जनता पार्टी, वार्ड क्रमांक-86 की ओर से अंधेरी ( पू.) स्थित चिम्मटपाड़ा में महाविकास आघाड़ी सरकार के खिलाफ आयोजित ‘पोलखोल कार्यक्रम’ में मुख्य अतिथि आशीष शेलार ने राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही आघाड़ी सरकार की कथनी और करनी में काफी फर्क है। यह सरकार कहती है कुछ और। करती है कुछ और।

उन्होंने कहा कि 25 सालों से शिवसेना का मनपा पर राज है,बावजूद इसके उसने जनता को कोई सहूलियत नहीं दिया।विकास के नाम पर घूम-घूम कर शिवसेना ने वोट मांगा।

लेकिन 24 घंटे में पानी देते हैं 2 घंटे। जो पानी की सप्लाई होती है, उसमें उसमें ज्यादातर कचरा निकलता है। मैंने पता किया कि पानी के नाम पर कितना रुपया खर्च हुआ है, इस पर मनपा की ओर से जवाब आया 35 हजार करोड़ खर्च किया गया है।

मीठी नदी की सफाई के नाम पर 10 हजार करोड़ रुपये खर्च हो गए। लेकिन कचरा अभी तक साफ नहीं हुआ। लेखा-जोखा के बाबत जब सवाल किया जाता है तो कहा जाता है कि सवाल करने वाले कौन होते हैं।

मनपा स्कूल के नाम पर घपला और कोविड में के नाम पर तो बहुत बड़ा घपला किया गया है। मनपा सुविधा के नाम पर टैक्स तो वसूलती है। लेकिन सहूलियत कुछ नहीं मिलती। शिवसेना के राज्य में चारो ओर दुर्यव्यवस्था का आलम है।

नगरसेवक अभिजीत सामंत ने कहा कि महानगर पालिका की ओर इस वार्ड में बड़ी संख्या में धनराशि टेंडर के रूप में पास किया गया,जिसमें व्यापक पैमाने पर घपलेबाजी हुई है

वार्ड – ८६ बड़ा वार्ड है, जिसके लोग जुग्गी- झोपड़ियों में रहते हैं। कोरोना काल में कार्यक्रम आयोजक सरबजीत और साहेब सिंह संधू ने यहां के लोगों की बड़ी मदद की है। बारिश के दिनों में यहां पानी भरता है,जिससे लोग काफी परेशान होते हैं। आयोजक सरबजीत संधू कार्यक्रम में शामिल लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर भाजपा अंधेरी मंडल के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय, महामंत्री जगत गौतम, साहेब सिंह संधू, वनिता गावंड, मुरजी, शेखर तावड़े, मुश्ताक, विद्याधर गावड़े,महेश शेट्टी, अमृत कोलगे, मंगेश परब, आयोजक सरबजीत सिंह संधू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *