FEATURED

कवयित्री सुमीता प्रवीण केशवा की पुस्तक ‘छूकर मेरे मन को’ का लोकार्पण

छूकर मेरे मन को’ का लोकार्पण
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। श्री राजस्थानी सेवा संघ जेबीनगर,अंधेरी ने अंधेरी ( पू.) के जेबीनगर स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर में हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया, जिसमें कवयित्री सुमीता प्रवीण केशवा की पुस्तक ‘छूकर मेरे मन को’ का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुई।
इस मौके पर जेजेटी यूनिवर्सिटी की एजुकेशन डायरेक्टर वनश्री वालेचा ने कवयित्री सुमीता प्रवीण केशवा द्वारा लिखित पुस्तक पुस्तक ‘छूकर मेरे मन को’ की प्रशंसा कर कहा कि इस पुस्तक में लिखी कविता के जरिए सुमीता ने बच्चों के मन को छूकर उनकी भावनाओं को अच्छी तरह प्रदर्शित किया,जो एक सुंदर कला है। इसका सारा श्रेय हमारे चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबड़ेवाल को जाता है।
कार्यक्रम में श्री राजस्थानी सेवा संघ ने जो 60 वर्षों तक सामाजिक कार्य किए हैं,उस पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई,जिसको लोगों ने खूब सराहा।
गौरतलब है कि कार्यक्रम में
जेजेटी यूनिवर्सिटी
के डीन डॉ. दानी ‘सर’ की पुस्तक ‘सफलता के तंत्र और मंत्र’ का भी लोकार्पण हुआ।
कार्यक्रम का संचालन बगड़का कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप दुबे ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सूरदास ‘प्रभुजी’, राजस्थानी सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ. विनोद टिबड़ेवाल, साहित्यकार डॉ. वनमाली चतुर्वेदी, डॉ. अंजू सिंह, रामावतार अग्रवाल, डॉ. दीनदयाल मुरारका, विनोद तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे,जिनको संस्था ने सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *