FEATURED

उत्तर भारतीय समाज एकता मंच डोंबिवली का भव्य होली स्नेह मिलन समारोह

उत्तर भारतीय समाज एकता मंच डोंबिवली द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह का भव्य आयोजन यहां के दावड़ी रोड स्थित रीजेंसी मैदान में किया गया है।

सोमवार 25 मार्च यानी होली के दिन ही शाम 4:00 बजे से आयोजित इस समारोह में भोजपुरी सुपरस्टार गायक मोहन राठौर, गायिका निशा दुबे, भोजपुरी फिल्म जगत में छोटा खेसारी के नाम से मशहूर गायक दीपक सुहाना, मुकेश त्रिपाठी, श्रेया यादव, और विनोद पांडे जैसे मशहूर कलाकार अपने कला की प्रस्तुति करेंगे।

समारोह के संयोजक मंडल सद्स्य किशोर यादव के अनुसार यह होली स्नेह मिलन समारोह दाऊडी रोड के रीजेंसी ग्राउंड में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में आयोजित की गई है. जहां पिछले अनेक वर्षों से नियमित रूप से हर मंगलवार को हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाता है।

उनके अनुसार होली स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए निर्मित संयोजक मंडल मे आर पी मिश्रा, बबलू तिवारी, मुन्ना मिश्रा, धीरज पांडे, संतोष कनौजिया, राम भवन यादव, विजय लाल दुबे, योगेंद्र यादव के साथ बड़ी संख्या में हिंदी भाषी सक्रिय है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *