7 फरवरी से ब्रह्माकुमारी आध्यात्मिक शिविर
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। विश्व शांति व मानव कल्याण के उद्देश्य से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, विले पारले की ओर से 7 फरवरी से 9 फरवरी तक विले परले (प.) के जुहू रोड नं.-1 स्थित यशोदा रंग मंदिर ग्राउंड पर श्रीमद्भागवत गीता का आध्यात्मिक रहस्य व परमात्मा अनुभूति शिविर आयोजित किया गया है।
3 दिवसीय इस कार्यक्रम के के संबंध में जनसंपर्क अधिकारी बीके प्रदीप मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम दो चरणों में ( सुबह 7 बजे से दिन में 9 बजे तक व शाम को 6 बजे रात 8 बजे ) होगा।
कार्यक्रम में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी श्रीमद्भागवत गीता पर प्रवचन कर लोगों का मार्गदर्शन करेंगी।