FEATURED

नगरसेवक यादव का अवैध पार्किंग के खिलाफ मुहिम

शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। अंधेरी के नगरसेवक पंकज यादव ने क्षेत्र में हो रही अवैध पार्किंग के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। वाहनों की अवैध पार्किंग को रोकने के लिए यादव ने संबंधित ट्रैफिक पुलिस को ‘चक्के का क्लैम्प’ भेंट किया।
शुक्रवार को मनपा के/ पूर्व प्रभाग कार्यलय परिसर में हुई नगरसेवकों की मासिक बैठक में नगरसेवक पंकज यादव ने मुद्दा उठाया कि वार्ड क्रमांक-72 स्थित नटवरनगर, अमरतरु आदि रेसिडेंटशीयल एरिया में बड़ी संख्या में बड़े-बड़े वाहन अवैध तरीके से पार्किंग किए जाते हैं, जो कानून जुर्म है।इस अवैध पार्किंग के चलते स्थानीय लोगों को काफी तकलीफ उठानी पड़ती है और आवागमन भी प्रभावित होता है। अवैध पार्किंग करने वालों को पार्किंग करने से जब रोका जाता है तो वे झगड़ा और मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं।नगरसेवक पंकज यादव की बात का सभी नगरसेवकों ने समर्थन कर अवैध पार्किंग पर अति शीघ्र रोक लगाने की मांग की। मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए सहायक मनपा आयुक्त प्रशांत सकपाले व संबंधित ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस विषय को गंभीरत से लिया जा रहा है। अवैध पार्किंग पर शीघ्र रोक लगा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *