गठबंधन की अटकलों के बीच सेना बीजेपी के उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति
(मुंबई आसपास ब्यूरो )
महाराष्ट्र विधान सभा चुनावों में बीजेपी – शिवसेना का गठबंधन होगा या नहीं यह बात अभी तक गुलदस्ते में ही है। ऐसे में दोनों दलों के मौजूदा विधायकों और इच्छुक उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। दोनों दलों के कार्यकर्ता गठबंधन होने और ना होने को लेकर अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। जिससे दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं की हालत पतली हो रही है।
ये भी पढ़े – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव – चुनाव आयोग तैयार
हर आम चुनावों में शिवसेना और बीजेपी में गठबंधन को लेकर तलवारें खिंच जातीं हैं और दोनों दल ऐन वक़्त पर अलग अलग चुनाव लड़ते हैं फिर सत्ता की खातिर एकत्र आ जाते हैं। इस बार भी विधानसभा चुनावों में यही स्थिति बनी हुई है। दोनों दलों के नेता गठबंधन पर कुछ भी घोषणा करने से बच रहे हैं। वाशी में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे एक साथ थे मगर यहां भी गठबंधन को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। जिसके चलते दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं में उत्सुकता बढ़ती जा रही है।
बीजेपी के सूत्रों के अनुसार शिवसेना के हठी रवैय्ये के चलते गठबंधन रुका हुआ है। बीजेपी शिवसेना को १२० से १२५ सीटें देने को राजी है मगर शिवसेना ज्यादा सीटों की मांग कर रही है। बीजेपी ने अपने नए प्रस्ताव में शिवसेना को कुछ विधान परिषद की सीटों का भी न्योता दिया है। फिर भी शिवसेना का अड़ियल रवैय्या कायम है। दोनों दलों की इस नीति के चलते संभावित प्रतयाशी अपने समर्थकों के साथ चुनावी रणनीति बनाने में भी वक़्त लगा रहे हैं। कोई भी संभावित प्रत्याशी नाहक प्रचार कार्य नहीं करना चाहता है। दोनों दलों के नेतागण अपने अपने कार्यकर्ताओं को श्रद्धा और सबूरी की सलाह देने में लगे हैं।
ये भी पढ़े – ‘ठंडा-ठंडा, कूल-कूल’ के नाम से ठगी करने वाले चीटर्स अब पुलिस हिरासत में