साकेत महाविद्यालय में भव्य जिला स्तरीय ” पथनाट्य स्पर्धा ” सम्पन्न
कल्याण पूर्व स्थित राष्ट्रीय सेवा योजना, साकेत महाविद्यालय में बुधवार दिनाँक 25 सितम्बर को जिला स्तरीय पथ नाट्य स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमे सामाजिक समस्याओं से संबंधित विषयों ( बेटी बचाओ, स्वच्छता अभियान, कारगिल विजय दिवस, मेदांता जागृति आदि) पर स्पर्धा का आयोजन हुआ।
इस स्पर्धा में एल डी सोनावणे कॉलेज को प्रथम, जीवनदीप कॉलेज को द्वितीय एवं साकेत महाविद्यालय को तृतीय स्थान मिला। इस स्पर्धा में ठाणे जिले के लगभग बीस महाविद्यालयों ने सहभागिता की।
इस स्पर्धा का उद्घाटन साकेत ज्ञानपीठ के सचिव साकेत कुमार जी ने किया।
इस अवसर पर सी ई ओ श्रीमती शोभा नायर, प्राचार्य डॉ एस के राजू, प्रबंधन संस्थान के डायरेक्टर श्री सनोज कुमार, डॉ शहाजी काम्बले, प्रा प्रसीना बीजू, प्रकल्प अधिकारी प्रिया नेरलेकर एवं अन्य महाविद्यालयों के प्रकल्प अधिकारी उपस्थित रहे। निर्णायक के रूप में प्रा शलाका चव्हाण एवं प्रा नामित बागवे उपस्थित रहे।