FEATURED

अयोध्या पोल पाटील को शिवसेना उद्धव गुट कि उम्मीदवारी या फिर अप्रैल फूल

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की सोशल मीडिया महाराष्ट्र राज्य समन्वयक अयोध्या पोल पाटील ने अपने ट्विटर हैंडल से कल्याण लोक सभा सीट से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से अपनी उम्मीदवारी मिलने की घोषणा की। जिससे सोमवार दोपहर राज्यभर के शिवसेना उद्धव ठाकरे मे असमंजस का माहौल बन गया। लेकिन शाम होते होते अयोध्या पोल पाटील ने अपना टिविट हटाकर विवाद खत्म करने का प्रयास किया। वहि उद्धव ठाकरे की शिवसेना की तरफ से इस अटकलों को निराधार बताकर, इसे महज अप्रैल फूल बता दिया।

अयोध्या पोल पाटील द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से अपनी उम्मीदवारी जाहिर करने से थोड़ी देर के लिए उद्धव ठाकरे गुट के समर्थकों मे असमंजस का माहौल बन गया। हलाकि लगभग ५ बजे अयोध्या पाल ने अपने ट्वीटर हैन्डल से वो विवादित ट्वीट हटा दिया है। जिसे अनेकों ने अयोध्या पाल के इस करस्थानी को अप्रैल फूल कि संज्ञा दी है।

अयोध्या पाल शिवसेना की सोशल मीडिया की राज्य कमेटी की समन्वयक जैसे जिम्मेदार पद पर है। ऐसे में दोपहर 12:00 के आसपास उनके ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट सार्वजनिक हुआ इसपर महज दो तीन घंटों मे हजारों कमेन्ट ओर रिपोस्ट हुए। अनेकों ने कमेन्ट कर इसे सच नहीं मानते हुए अप्रैल फूल बताया.

उक्त टिविट मे अयोध्या पोल ने उन्हें कल्याण लोक सभा सीट से शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट द्वारा उम्मीदवारी दिए जाने की जानकारी दी गई थी। ट्विटर हैंडल से ही अयोध्या ने उम्मीदवारी देने के लिए अपने पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे, संजय रावत के साथ अन्य पार्टी नेताओं का धन्यवाद दिया था।

जबकि शिवसेना के अधिकृत सूत्रों ने मुंबई आसपास को यह जानकारी दी है की अयोध्या पोल द्वारा अपने ट्विटर हैंडल से किया गया पोस्ट पूरी तरह से मजाक है शिवसेना उद्धव गुटके नई लिस्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी। जिसमें उम्मीदवारों के बारे में जानकारी होगी।