भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू द्वारा गाया गाना ‘निरहुआ भईया को जीताना है’ हुआ वायरल
( देवकी यादव )
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भोजपुरिया सुपर स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ के पक्ष में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के अनेक लोग सहयोग कर रहेहै.इसी के तहत मशहूर भोजपुरी गायक अरविंद अकेला कल्लू द्वारा गाया गाना ‘निरहुआ भईया को जीताना है’ खूब वायरल हो रहा है
इस गाने में नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश की बागडोर संभालने को लेकर जनता से जोरदार ढंग से अपील की गयी है। जिसे कल्लू ने निरहुआ के सपोर्ट में गाया है। कल्लू ने निरहुआ के सपोर्ट में आजमगढ़ जाकर चुनाव प्रचार करने की बात कही है। वैसे दिनेशलाल यादव निरहुआ पिछले पंद्रह साल से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सेवा करते आये हैं, अब वे देश सेवा करने के लिए चुनावी मैदान में उतर गये हैं। उनके जन संपर्क एवं सभा में भारी तादाद में लोगों का समर्थन मिल रहा है। उनका समर्थन में पूरी फिल्म इंडस्ट्री कर रही है। ऐसे में अरविन्द अकेला कल्लू भी निरहुआ का बढ़ चढ़कर साथ दे रहे हैं।