केंद्र की मोदी सरकार को आतंकवाद पर बड़ी जीत, मसूद अज़हर अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित
आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति सफल हुई और चीन के विरोध को दरकिनार कर संयुक्त राष्ट्र की सूची में मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया।
पुलवामा और अन्य कई आत्मघाती हमलों में जैश ए मोहम्मद नामक आतंकवादी संगठन का हाथ सामने आया था। इसी संगठन का मुख्य सरगना मसूद अज़हर पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर उसपर शिकंजा कसने की मांग की थी। इस मांग को संयुक्त राष्ट्र संगठन के सदस्य देशों ने मान भी लिया था। मगर चीन ने भारत की मांग को खारिज करते हुए मसूद अज़हर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित करने में बेवजह अड़ंगा अड़ाया। इसके बाद मोदी के प्रयासों और विदेश मंत्रालय की सूझबूझ से चीन को पीछे हटना पड़ा और आखिरकार मसूद अज़हर को आज संयुक्त राष्ट्र संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया।