FEATUREDPolitical

जीता तो क्षेत्र का चैतरफा विकास करुंगा: बीपी सरोज

मड़ियाहूं में खुला चुनावी कार्यालय

( शीतला प्रसाद सरोज )

यह मेंरा सौभाग्य है की केंद्र में नरेन्द्र मोदीजी को दुबारा प्रधान मंत्री बनने, उनके हाथ मजबूत करने के लिए मुझे आपके अपने मछली शहर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के तरफ से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी गयी है. और आप लोगों के आशीर्वाद से अगर मै निर्वाचित हुआ तो क्षेत्र का चौतरफा विकास करने में कोई कसर नही छोडूंगा. और आप लोगो को कभी भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा। ये बाते  जौनपुर।भाजपा,मछलीशहर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बीपी सरोज ने कही.

जौनपुर-मिर्जापुर रोड स्थित मड़ियाहूं डाक बंगले के पास खुले अपने चुनावी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बीपी सरोज ने कार्यक्रम में शामिल लोगों से मुखातिब होकर कहा कि आप लोगों ने जिस प्रकार अन्य प्रत्याशियों को यहां से चुनकर उन्हें संसद में भेजा, उसी प्रकार एक बार मुझे भी चुनकर देखें। विजली, पानी, सड़क और शौचालय आदि जैसी मूलभूत जन समस्याओं का प्रमुखता से निदान कर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा।

इस अवसर पर स्थानीय विधायिका डॉ.लीना तिवारी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य ब्रह्मदेव मिश्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ. प्रमोद सिंह, ब्लाक प्रमुख रामनगर नखड़ू सिंह, ब्रह्मदेव मिश्र, ब्रह्मदेव द्विवेदी, अपूर्व तिवारी, सतीश सिंह गुड्डू, दारा सिंह, प्रमोद सरोज, पप्पू सिंह, अजय मिश्रा (गहलाईं), आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

कर्यक्रम की अध्यक्षता सत्यनारायण यादव ने की।संचालन अजय सिंह ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *