FEATURED

नालासोपारा पूर्व मे 9 वर्षीय स्कूली छात्रा के संग छेडखानी आरोपी गिरफ्तार

प्रेम चौबे

53 वर्षीय व्यक्ति पर परिजनों ने लगाया विनयभंग का आरोप

नालासोपारा पूर्व के गवराई पाड़ा क्षेत्र मे 53 वर्षीय व्यक्ति पर स्कूल में पढ़ने वाली 9 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ विनयभंग का मामला प्रकाश मे आया है, ऐसा आरोप बच्ची के परिजनों ने लगाया हैं।
गवराई पाड़ा मे संत लीला शाह हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के केंटीन मे कार्यरत 53 वर्षीय कथित आरोपी को परिजनों की शिकायत पर वालीव पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विनयभंग के बात की जानकारी छात्रों के परिजनों को मिलते ही स्कूल पर लोगों की भारी भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया, इस दौरान कुछ लोगों ने स्कूल मे तोड़फोड़ व पत्थरबाजी भी की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वालीव पुलिस द्वारा उग्र जनता को शांत कराने के साथ ही कथित आरोपी को साथ लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचे , तथा स्कूल के बाहर सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया है।
सूत्रों द्वारा बताया गया हैं कि छात्रा मंगलवार को स्कूल से छुटने के बाद जब घर गई तो परिजनों ने उसके बैग मे पैसे और अन्य खाद्य सामग्री देखकर घर वालों ने बच्ची से जानकारी ली (जो उन्होंने उसे दिया नही था पर मिला कैसे) तो बच्ची ने स्कूल में हुई पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके पश्चात् परिजनों ने इस बात की जानकारी अन्य छात्रों के परिजनों को दी, इस दौरान स्कूल के बाहर एकत्र हुई भारी भीड़ ने जमकर हंगामा करने के साथ ही स्कूल पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया मौके पहुंची पुलिस एकत्रित भीड़ को समझा बुझाकर मामलें को शांत करने मे सफल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *