Political

उल्हासनगर विधानसभा चुनाव: नामांकन से पहले ही हवा में उडने लगे हैं संजय गुप्ता!

कर्ण हिंदुस्तानी
उल्हासनगर- दलबदल के लिए मशहूर कथित समाजसेवक संजय गुप्ता इन दिनों उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने की तैयारी कर रहे हैं ।मगर अभी से उनके व्यवहार में अहम दिखने लगा है। कभी कांग्रेस, तो कभी भाजपा और अब वंचित अघाडी में अपना भविष्य तलाश रहे संजय गुप्ता इन दिनों फिर एक बार चर्चा में हैं ।

सूत्रों पर यदि यकीन किया जाए तो संजय गुप्ता राजनीतिक सुपारीबाज बन चुके हैं। और कुछ सौ मत विभाजित करने के लिए इस बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं ।

उत्तर भारतीयों के मसीहा कहलवाने का शौक रखने वाले संजय गुप्ता का उत्तर भारतीयों में कोई भी स्थान नहीं है। एक व्यक्ति ने अपना नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि शहर के कैम्प क्रमांक चार में संजय गुप्ता का कारखाना अवैध निर्माण में चल रहा है ।

इस कारखाने को सलामत रखने के लिए ही संजय गुप्ता अपना राजनीतिक रसूख बनाना चाहते हैं । भाजपा में रहकर भाजपा की बुराई करने वाले संजय गुप्ता को उनकी हरकतों की वजह से भाजपा छोडनी पडी थी।

अब वंचित अघाडी का दामन थाम कर संजय गुप्ता खुद को उल्हासनगर के उत्तर भारतीयों का मसीहा साबित करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं । खुद का नाम चमकाने के लिए मध्यवर्ती अस्पताल में बच्ची के जन्म पर पांच हजार रूपये देकर प्रसिद्धि हासिल करने वाले संजय गुप्ता का शहर में कोई भी याद रखने लायक कार्य नहीं है।

स्थानीय मतदाताओं का कहना है कि संजय गुप्ता सौ डेढ सौ मत हासिल करेंगे और विधायक बनने से वंचित रह कर अपनी जमानत राशी भी जप्त करवा आएंगे।