उद्धव ठाकरे बने राज्य के १८ वे मुख्यमंत्री,
अनेक अटकलों के बीच आज शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के 18वे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस दौरान मंच पर उपस्थित प्रमुख नेताओं में राकपा सुप्रीमो शरद पवार, कांग्रेसी कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, अहमद पटेल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे, टीआर बालू, स्टालिन रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी की सपरिवार उपस्थिति के साथ पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा महाराष्ट्र प्रमुख चंद्रकांत पाटील भी उपस्थित थे
इसके साथ शिवसेना कोटे से ठाणे जिला शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, राकपा कोटे से जयंत पाटिल, और छगन भुजबल, और कांग्रेस कोटे से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोरात और नितिन राउत ने मंत्री पद की शपथ ली.
पहले से निश्चित शाम ६ . ४० के समय से पहले ही मंच के साथ दर्शक दीर्घा भी खचा खच भर गया था. आयोजको के तरफ से दादर के शिवाजी पार्क में ७० हजार कुर्सिया लगाईं गयी थी. सभा स्थल पर शिवसेना के साथ राकपा और कांग्रेस समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे.
मंच पर मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे और पुत्र आदित्य ठाकरे के साथ उपस्थित हुए. शपथ लेने के पहले उद्धव ठाकरे ने पहले मंच को प्रणाम किया फिर शिवाजी महाराज के प्रतिमा को नमन करने के बाद शपथ लिया.