शपथ ग्रहण समारोह – काले कुर्ते में पहुंचे राज ठाकरे, मलाल नहीं दिखा अजीत पवार के हाव भाव में
एक हफ्ते में लगातार दूसरी बार महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के कारण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी लगातार दो बार अपने टि्वटर हैंडल से मुख्यमंत्री की शपथ लेने वालों को बधाइयां देनी पड़ी. 4 दिन पहले ही राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ग्रहण किया था और उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के कारण उनका खेल बिगड़ गया, और उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.
उस दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को टि्वटर हैंडल से बधाई दी थी आज एक बार फिर शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली उन्हें भी प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई संदेश भेजा है
शिवाजी पार्क पर आयोजित मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में अनेक ऐसे प्रसंग देखने को मिले जिसका मतलब समझने में समय लगेगा. मंच पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे काले कुर्ते में दिखे। देश भर में इस शपथ ग्रहण समारोह के प्रति उत्सुकता थी और हर पल की खबर सीधे मीडिया पर प्रसारित हो रही थी। विविध मीडिया चैनल पर राज ठाकरे की पहनावे पर चर्चाओं का बाजार गर्म था.
कार्यक्रम का विभिन्न टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण हो रहा था इस दौरान एक और चीज पर विभिन्न मीडिया चैनलों ने ध्यान आकर्षित करवाया. मंच पर पहुंचने के बाद राज ठाकरे मंच पर उपस्थित देशभर के नेताओं से मिल रहे थे मंच पर आगे ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार भी बैठे थे. कैमरे के सामने ही पुराने परिचित होने के बावजूद राज ठाकरे अजित पवार से अनमने ढंग से मिले और आगे बढ़ गए.
समारोह के मंच पर मीडिया चैनलों पर एक और विषय चर्चा में रहा। 4 दिन पूर्व ही बगावती तेवर अपनाते हुए भाजपा खेमे में पहुंचकर उप मुख्यमंत्री का शपथ लेने वाले अजित पवार इस समारोह में बिंदास दिखे. उनके हाव-भाव से यह कहीं से भी नहीं दिख रहा था कि उन्होंने पिछले दिनों कोई बड़ी गड़बड़ी की थी. वे मंच पर भी कार्यक्रम होने शुरू होने के लगभग आधा घंटा पहले पहुंच गए और मंच के सबसे आगे की लाइन में बिछी खुशियों के बीचो बीच बैठकर गए।
मंच पर ही पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी पत्नी अमृता फडणवीस और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल के साथ उपस्थित दिखे.इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के चेहरे पर बनावटी मुस्कुराहट दिखी।