FEATUREDSocial

रोल ऑफ मदरसा इन नेशन बिल्डिंग विषय पर दो दिवसीय सेमिनार संपन्न

19 – 20 दिसंबर को भायंदर ( ठाणे, महाराष्ट्र ) में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ( शिक्षा प्रकोष्ठ ) द्वारा आयोजित मदरसा संस्था परिषद के समापन समारोह में आदरणीय इन्द्रेश कुमार जी की उपस्तिथि में उपस्तिथ छात्रों एवं अन्य लोगों ने निम्नलिखित संकल्प लिए :

1. मदरसों ने लिया संकल्प, ” हमारा नारा आंतकवादी कसाब नहीं बल्कि डॉक्टर अब्दुल कलाम पैदा करेंगे “।

2. हर मदरसे की एक ही खुशबू, ” आधी रोटी खाएंगे, बच्चों को जरूर पढ़ाएंगे ” ।

3. हर मदरसे की एक ही रोशनी, “हिन्द से मोहब्बत और हिंदुस्तानियों में भाईचारा ” ।

4. हर मदरसे की एक ही खूबसूरती, ” तालीम- तरक्की – सलामती- हिंदुस्तानियत जिंदाबाद ” ।

5. हर मदरसे की एक ही राह, “हम अब लेंगे, दीनी, दुनियावी और तहजीबी तालिम ।

6. मदरसों के लोगों ने किया संकल्प, “अपने प्यारे हिंदुस्तान को बनाएंगे दुनिया का सिरमौर “।

कार्यक्रम में  मेंबर NMCME, MHRD जमशेद खान, डा शाहिद अख्तर , उपाध्यक्ष, NCPUL (रांची), विराग पचपोरे  (नागपुर)- राष्ट्रीय संयोजक MRM , इरफान अली (मुम्बई) राष्ट्रीय संयोजक MRM, मेंबर NMCME, MHRD,  लतीफ मगदूम जी (पुणे) संयोजक, शिक्षा प्रकोष्ट, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, मजाहिर खान के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *