Social

क्षेत्र के अधूरे पड़े कार्य जल्द पूरे होंगे : विधायक रमेश लटके

अंधेरी में हुआ गगनचुंबी लाइट के कार्य का शुभारंभ
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। विधायक रमेश लटके ने कहा कि क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्य बहुत जल्द पूरे होंगे। जनता की सेवा के लिए हमेशा तैयार हूं।
शिवसेना अंधेरी की ओर से अंधेरी (पू.) के शेर-ए-पंजाब स्थित गुरुद्वारा मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विधयाक रमेश लटके ने अपने निधि से लगने वाली गगनचुंबी लाइट के कार्य का शुभारंभ किया।
इस मौके पर विधायक रमेश लटके ने कहा कि स्थानीय लोगों की काफी दिनों से शिकायत और मांग थी कि गुरुद्वारा मैदान में लाइट की व्यवस्था न होने से सुबह- शाम को मैदान में घूमने- टहलने में काफी दिक्कत होती है। लोगों की भावनाओं को देखते हुए मैदान में लाइट लगाने के कार्य का शुभारंभ हो चुका है। आशा है लाइट लगने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा के लिए करने के लिए मैं हमेशा तैयार हूं। क्षेत्र के अधूरे पड़े विकास कार्य बहुत जल्द पूरे होंगे। लोग चिंता न करें।
इस अवसर पर शेर-ए- पंजाब दुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सतिंदरपाल सिंह, सचिव जसमीत सिंह, शिवसेना शाखा प्रमुख प्रकाश कोलापटे, महिला शाखा संघटक वैशाली दलवी, उमेश ठाकुर, राजन सातरडेकर, संदीप बरकड़े सहित बड़ी संख्या में शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *