राजनैतिक दल स्वच्छ छवि का उम्मीदवार उतारें
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। वर्सोवा की सामाजिक संस्थाओं ने सभी राजनैतिक दलों से मांग की कि होने वाले विधानसभा के चुनाव में वर्सोवा विधानस क्षेत्र से स्वच्छ छवि का उम्मीदवार उतारें, जिससे हम उनका समर्थन कर सकें।
गैर सरकारी संस्था सत्यवादी, नागरिक सेवा प्रतिष्ठान, विश्वकर्मा वेल्फेयर सोसायटी, अप्रवासी उत्तर भारती एकता मंच, इंटर नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड सोशल जस्टिस, इल्मोहुनर, वैशाली नगर फाउंडेशन, विहारी एकता मंच और वर्सोवा फिशरमैन सोसायटी ने अंधेरी ( प.) स्थित कंट्री क्लब में प्रेसकांफ्रेंस कर कहा कि चुनाव को जीतने के लिए और उसकी स्वस्थ परंपरा को प्रभावित करने के लिए कुछ राजनैतिक दल बाहुबली, लूट-खसोट और भ्रष्टाचार में लिप्त प्रत्यशी मैदान में उतार देते हैं। ऐसी ही कुछ जनचर्चा इन दिनों वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र में चल रही है कि कुछ प्रत्याशी जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, वे चुनावी मैदान में उतर रहे हैं, ये अपने दागदार छवि से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करेंगे।
इस मौके पर ‘सत्यवादी’ संस्थापक व अध्यक्ष एसएम खान ने कहा कि सभी राजनैतिक दलों से मैं आग्रह करता हूं कि वे वर्सोवा से ऐसे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारें,जिसका चाल-चरित्र दागदार न हो और वह यहां की समस्याओं से रूबरू हों। उन्होंने कहा कि जिस दल का उम्मीदवार स्वच्छ छवि का होगा, उसका हम लोग हर तरह से सपोर्ट करेंगे। जिस दल का प्रत्याशी दागदार होगा, उसका हम विरोध करेंगे।
इस अवसर पर सैय्यद अयाज रिजवी, अमानुल्लाह खान, सैय्यद असलम बाबा चिश्ती, नरेंद्र प्रताप सिंह, बसंता यादव, आरिफ हयात, रामलाल विश्वकर्मा,एड. एसएम हुरमल, रामदरश यादव, अमरचंद यादव, निसार अहमद आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।