मुंबई पुलिस आयुक्त की विनंती के बाद शरद पवार नहीं गए परिवर्तन निदेशालय के दफ्तर।
(मुंबई आसपास ब्यूरो )
महाराष्ट्र के कद्दावार नेता और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष शरद पवार ने परिवर्तन निदेशालय के कार्यालय जाने के अपने फैसले को रद्द कर दिया है। मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे ने शरद पवार के घर जाकर उनसे मुलाक़ात की और क़ानून व्यवस्था के बिगड़ने की शंका जताई। इसके बाद शरद पवार ने परिवर्तन निदेशालय के दफ्तर ना जाने का फैसला किया।
इसके पहले शुक्रवार को शरद पवार मुंबई पहुंचे और उनके साथ कार्यकर्ताओं का एक बड़ा हुजूम भी मुंबई की तरफ आने लगा। सभी के मन में परिवर्तन निदेशालय के नोटिस को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी। जबकि निदेशालय ने शुक्रवार की सुबह ही शरद पवार को ई मेल के जरिये सूचित किया था कि जरूरत होने पर उन्हें बुलाया जाएगा। इसके बावजूद शरद पवार अपनी भूमिका पर कायम थे। मामले को बिगड़ता देख मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे शरद पवार के घर पहुंचे और क़ानून व्यवस्था की बात की। जिसे मानते हुए शरद पवार ने परिवर्तन निदेशालय जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया।
ये भी पढ़े – शरद पवार के समर्थन में शिवसेना सांसद संजय राउत, बताया-राजनीति का भीष्म पितामह