विपक्षी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से घबरा गए हैं : बीपी सरोज
माया तो ‘माया’ की भूखी हैं !
रामपुर खजूरी में लगी चौपाल !!
( शीतला प्रसाद सरोज )
जौनपुर। यूपी के मछलीशहर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बीपी सरोज ने कहा कि सारे विपक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रचनात्मक कार्यों को देख कर घबरा गए हैं। विपक्ष चाहे जितनी ताकत लगा ले लेकिन मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने से कोई रोक नहीं सकता।
मछलीशहर में बीपी सरोज का जनसंपर्क अभियान तेज
भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से मछलीशहर के रामपुर खजूरी गांव में लगाए गए चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीपी सरोज ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार की उपलब्धियों का बखान कर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि समस्त देशवासियों का चौतरफा विकास हो। यह तभी संभव है, जब भाजपा की केंद्र में दोबारा सरकार बनेगी।
जीता तो क्षेत्र का चैतरफा विकास करुंगा: बीपी सरोज
प्रत्याशी बीपी सरोज ने बसपा सुप्रीमो मायावती की आलोचना कर कहा कि माया तो ‘माया’ की भूखी हैं, जिनके लिए देश हित, समाज हित कोई मायने नहीं रखता। कार्यक्रम में शामिल लोगों का उन्होंने आह्वान किया कि आगामी 12 मई को जो लोकसभा का चुनाव होगा, उसमें लोग कमल पर बटन दबाकर प्रधान मंत्री के इरादों को मजबूत करते हुए हमें जिताएं।
भगवान राम का नाम भारत में नहीं, तो क्या पाकिस्तान में लिया जायेगा। – अमित शाह
23 मई को घोषित होने वाला नतीजा अगर हमारे अनुकूल रहा तो यहां दोबारा चौपाल लगेगी, जिसमें विकास से संबंधित सभी अधिकारी शामिल होंगे। बिजली, पानी, सड़क और शौचालय आदि जैसी बुनियादी समस्याओं का कहीं नामोनिशान नहीं होगा।
मैंने भी जय श्री राम के नारे लगाये, मुझे भी ममता दीदी गिरफ्तार करके दिखाए – मोदी
इस अवसर पर भाजपा मण्डल प्रभारी मीरगंज संतोष मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार हरिगोविंद विश्वकर्मा, विजय सिंह, पप्पू सिंह, राजेश सिंह, कमलेश सिंह, अजय मिश्रा, विशाल शुक्ला आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम आयोजक सुषमा सिंह ने कार्यक्रम में शामिल होने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया।