FEATUREDNationalNews

भगवान राम का नाम भारत में नहीं, तो क्या पाकिस्तान में लिया जायेगा। – अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में ‘‘जय श्रीराम’’ का उद्घोष करने वालो पर कारवाई करने पर हैरानी जताते हुए कहा कि अगर भगवान राम का नाम भारत में नहीं लिया जाएगा, तो क्या पाकिस्तान में लिया जायेगा। उन्होंने मंगलवार को राज्य में अपनी कई चुनावी रैलियों में कहा यदि ममता बनर्जी में हिम्मत है तो वह उन्हें ‘‘जय श्रीराम’’ बोलने के लिए गिरफ्तार करके दिखाएं।

राजीव गाँधी महान थे,तो कांग्रेसी उनके नाम पर पंजाब दिल्ली या भोपाल में चुनाव लड़कर दिखाए – मोदी

शाह के अनुसार, ‘‘भगवान राम भारत की संस्कृति का हिस्सा हैं… क्या कोई उनका नाम लेने से किसी को रोक सकता है? मैं ममता दीदी से पूछना चाहता हूं कि अगर श्रीराम का नाम भारत में नहीं लिया जायेगा तो क्या यह पाकिस्तान में लिया जायेगा।’’ भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं ममता दीदी को बताना चाहता हूं कि यह पश्चिम बंगाल है, पाकिस्तान नहीं…मैं यहां (बिष्णुपुर) से कोलकाता जा रहा हूं, यदि आपमें हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाओ।’’

मैंने भी जय श्री राम के नारे लगाये, मुझे भी ममता दीदी गिरफ्तार करके दिखाए – मोदी

मंगलवार को पश्चिम बंगाल के घाटाल, केशियारी और बिष्णुपुर में रैलियां कीं। शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने लोगों को यह बताने के लिए अपनी गाड़ी रोकी थी कि यदि वे भगवान राम का नाम लेंगे तो उन्हें जेल में डाल दिया जाएगा।

मोदी सरकार को एक और बड़ी सफलता, काश्मीरी पंडितो की घर वापसी शुरू

भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि मुख्यमंत्री ने राज्य के पुरुलिया और बांकुरा में गुरुवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियों की अनुमति रद्द कर दी है।उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा, ‘‘क्या आप (बनर्जी) इस तरह अपनी हार को रोक सकती हैं।’’

केंद्र की मोदी सरकार को आतंकवाद पर बड़ी जीत, मसूद अज़हर अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित

शाह ने दावा किया, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में पश्चिम बंगाल को 4,24,800 करोड़ रुपये दिये लेकिन यह राशि जनता तक पहुंचने के बजाय सिंडिकेट को पहुंच गयी।

One thought on “भगवान राम का नाम भारत में नहीं, तो क्या पाकिस्तान में लिया जायेगा। – अमित शाह

  • Have you ever thought about publishing an e-book or guest authoring on other blogs? I have a blog centered on the same subjects you discuss and would love to have you share some stories/information. I know my viewers would value your work. If you are even remotely interested, feel free to shoot me an e mail.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *