TOP STORIES

आतंकित है दावड़ी रोड के उत्तर भारतीय, ३ दिन पूर्व गायब नाबालिग की छत-विक्षत लाश बरामद

डोंबिवली पूर्व के दावडी रोड के हिंदी भाषी इस दिनों आतंक के साए में जिंदगी बिता रहे है। यहां उत्तर भारतीय समाज के लोगो के साथ लगातार बेहद भयभीत करने वाली घटनाएं हो रही है।

इन सब मामलों में भले ही पुलिस प्रशासन गंभीरता दिखा रही है लेकिन इसके सकारात्मक परिणाम नहीं आ रहे है।

इसी के विरुद्ध कल्याण डोंबिवली में हिंदी भाषियों में सबसे सक्रिय संस्था हिंदी भाषी जनता परिषद की तरफ से आज गुरुवार शाम को स्थानीय मानपाड़ा पुलिस स्टेशन तक शांतिपूर्ण मोर्चे का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में कल्याण डोंबिवली के हिंदी भाषियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

ताजा मामला गत २९ सितंबर का है। यहा के दावड़ी रोड निवासी रमेश यादव की १७ वर्षीय पुत्री शिखा यादव २९ सितंबर शाम ५ बजे घर से बाजार जाने के लिए निकली थी और घर वापस नहीं आई।

मृतक शिखा रमेश यादव

उसके पिता के साथ उनके रिश्तेदार और परिचित भी खोजबीन में लगे थे। लगातार सोशल मीडिया पर शिखा के चित्र के साथ गुमशुदा का पोस्ट डाला गया था। लेकिन १ अक्टूबर यानी गुमशुदगी के तीन बाद पिता रमेश यादव को सूचना मिली कि उनकी बेटी की लाश बदलापुर रेलवे ट्रैक पर मिली है।

रेलवे पुलिस ने इस मौत को आत्महत्या बताया है जबकि मृतक नाबालिग लड़की के परिजन शिखा यादव की हत्या होने की संभावना व्यक्त कर रहे है।

उनके अनुसार उनकी बेटी बिना घर पर बताए कही नहीं जाती थी। २९ सितंबर को उसके गायब होने की घटना ही संदेह पैदा करती है। और घर से निकलने के पहले शिखा ने कही बाहर जाने की बात नही की थी। फिर उसके तीसरे दिन उसकी लाश मिलना शिखा की हत्या होने का संदेह पुख्ता करता है।

इसी के विरुद्ध गुरुवार शाम को हिंदी भाषी जनता परिषद की तरफ से और शिवसेना शिंदे गुट के नेता सागर विश्वनाथ दुबे और डा. आर डी गौतम के नेतृत्व में स्थानीय मानपाड़ा पुलिस स्टेशन तक शांतिपूर्ण मोर्चा का आयोजन किया गया था।

जिसमे बड़ी संख्या में हिंदी भाषी उपस्थित थे मोर्चा के तरफ से मानपाड़ा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय कदवाने को पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

ऐसा ही एक और मामला इस घटना के महज 10 दिन पूर्व दाऊदी रोड में घटित हुआ है। जिसमें मामूली विवाद के बाद एक कार चालक ने उत्तर भारतीय युवा संजय यादव को अपने कार से कुचलना का प्रयास किया था भयभीत कर देने वाली उस घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज मौजूद है और सोशल मीडिया पर वायरल भी है।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक पर हत्या का प्रयास का गंभीर मामला दर्ज तो किया है लेकिन इस घटना के 10 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार नहीं किया है