Nalasopara : शिवा फाउंडेशन के समाजसेवा में बढ़ते कदम, गरीबों में निशुल्क कपड़ा वितरण
प्रेम चौबे
वसई तालुका में अपनी समाजसेवा के बलबूते अपना नाम समूचे जिले में अग्रसर करने वाले शिवा फाउंडेशन के संस्थापक महेश शुक्ला एवं उनकी पत्नी पुष्पा शुक्ला का जन्मदिन दिनांक 14 जनवरी को वसई, विरार और नालासोपारा में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम करके मनाया गया।
Vasai Virar: घरपट्टी वसूली के लिए मनपाकर रही मनमानी
जिसमें नालासोपारा मे सर्वप्रथम गरीब बच्चों में कपड़े, राशन आदि वितरण किया गया। उसके बाद शाम को एंजल मेजेस्टी, नालासोपारा पूर्व में उनके कार्यालय पर केक काटकर बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया।
Nalasopara : संकट मोचन शिवमंदिर पर संपन्न हुए धार्मिक अनुष्ठान मे भारी भीड़
इस कार्यक्रम में पूर्व उपमहापौर रूपेश जाधव, पूर्व नगरसेवक वैभव पाटील, भूपेंद्र पाटील, सुनील अचोलकर, अधिवक्ता संतोष दुबे, रिक्शा टैक्सी यूनियन संघ के अध्यक्ष विजय घरत व अन्य उनके करीबी, संस्था के सदस्य आदि उपस्थित थे।
श्री राम के आदर्शों पर चलकर ही भारत विश्वगुरु बन सकता हैं – आचार्य अरविंद मिश्रा
संस्थापक/अध्यक्ष महेश शुक्ला ने बताया कि हमारी संस्था शिवा फाउंडेशन विगत कई वर्षों से समाज की सेवा में अपना अग्रणी स्थान रखती है, जब कोविड काल में पहला लॉक डाउन आया उस समय हमारी संस्था द्वारा कोविड वॉरियर्स को निशुल्क चाय – नाश्ता वितरण लगातार छः महीने से अधिक समय तक किया गया।
Nalasopara : संकट मोचन शिवमंदिर पर संपन्न हुए धार्मिक अनुष्ठान मे भारी भीड़
कोरोना काल के पहले चरण में गरीबों – जरूरतमंदों में मुफ्त राशन वितरण किया गया था। हमारी संस्था की तरफ से करीब एक हजार परिवार को इस राशन वितरण का लाभ मिला था। बिना रुके थके यह सेवा निरंतर जारी है। चाहे वह समाज हो स्वास्थ्य हो या चिकित्सा के साथ शिक्षा का यह सेवा अनवरत जारी रहेगी।
मध्य और पश्चिम रेलवे ट्रैक पर गत एक वर्ष मे ढाई हजार यात्रियों की मौत