Railway

मुख्य टिकट बुकिंग अधिकारी राजेंद्र गुजरे के स्कारात्मक प्रयास से कल्याण रेलवे स्टेशन सुशोभीकरण

रेल्वे प्रशासन द्वारा देशभर मे स्टेशनों पर सुधार के काम के साथ स्टेशन परिसर सुशोभीकरण का कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है और इस कार्य में रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत रेलवे अधिकारी भी अपने ढंग से प्रयास करके स्टेशन सुशोभिकरण के कार्य में सहयोग दे रहे हैं

कल्याण रेलवे स्टेशन के मुख्य टिकट बुकिंग अधिकारी राजेंद्र गुजरे हैं और उन्होंने भी अपने स्कारात्मक प्रयास से कल्याण रेलवे स्टेशन सुशोभीकरण में बड़ा योगदान दिया है।

राजेंद्र गुजरे सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ कल्याण शाखा के प्रमुख भी है और मुख्य टिकट बुकिंग अधिकारी भी हैं उन्होंने अपने स्तर पर प्रयास कर रोटरी क्लब ऑफ न्यू कल्याण के सहयोग से कल्याण रेलवे स्टेशन के मुख्य बुकिंग कार्यालय के बाहर स्टेशन सुशोभीकरण करवाया है।

मुख्य टिकट बुकिंग अधिकारी राजेंद्र गुजरे के अनुसार पिछले दिनों उनके पास रोटरी क्लब न्यू कल्याण के अनेक पदाधिकारीयो ने उनसे संपर्क किया था जिसमें उन लोगों ने रोटरी क्लब के तरफ से कल्याण रेलवे स्टेशन के सुशोभीकरण की मंशा जताई थी।

इस पर राजेंद्र गुजरे ने सकारात्मक भूमिका निभाते हुए रोटरी क्लब की इस भूमिका की जानकारी मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाई।

मुख्य टिकट बुकिंग अधिकारी राजेंद्र गुजरे ने सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ की सहायता से रेलवे प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की और रेलवे प्रशासन से रोटरी क्लब वालो को विधिवत अनुमति भी दिलवा दी।

और उन्ही के प्रयास से कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 पर स्थित टिकट बुकिंग कार्यालय के बाहर एक आकर्षक और दर्शनीय पहल की शुरुवात हुई है।

यहां पर रोटरी क्लब न्यूकल्याण और सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय रेल की छोटी प्राकृति तैयार की गई है और स्टेशन पर तथा बुकिंग काउंटर के तरफ आने जाने वाले वाले लोगों का बरबस ध्यान आकृष्ट कर देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *