मुबंई मंडल रेल्वे अस्पताल मे नही सुलझा डॉक्टरो के स्थांतरण का मामला, रेल कर्मियों मे रोष
विगत कुछ समय से कल्याण के मंडल चिकित्सालय में कुछ तज्ञ डॉक्टरों का असमायिक स्थानांतरण बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था कर दिया गया जिससे रेलकर्मियों में असंतोष की भावना फैल रही है।
रेलकर्मियों का कहना है कि मंडल रेलवे चिकित्साल्य में सभी आधुनिक सुविधा एवं हर बिमारी के लिये तज्ञ डॉक्टरों का प्राप्त संख्या मे होंना जरूरी है।
जिससे अस्पताल मे आने वाले मरीज अपना ढंग से इलाज करवा सके,लेकिन इस अस्पताल में गलत प्रशासनिक निणर्य के कारण सभी तज्ञ डॉक्टरों का स्थानंतरण हो रहा है।
स्थांतरण भी ऐसी जगह किया जा रहा है जहा ज्यादा उनका लाभ रेल कर्मियों की जगह आम मरीजों को मिल रहा है।
अभी हाल मे एक फिजिशियन के स्थानंतरण ने तो लोगो के होश ही उड़ा दिये,सूत्रो के अनुसार कल्याण अस्पताल मे कार्यरत दो फिजिशियन प्रति दिन आने वाले मरीजों को ढंग से नही देख पाते,
दूसरी ओर बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये एक फिजिशियन का स्थानातरंण क्या किसी सोची समझी साजिश को अंजाम देने का प्रमाण तो नहीं है।
रेलवे कर्मियो का मानना है कि रेलवे प्रशासन जान बुझ कर और कल्याण स्थित मंडल चिकित्सालय बंद करने की योजना पर कार्य कर रहा है।
और इसीलिए कल्याण व आसपास के हजारों रेलवे कर्मियो के लिए सुविधाजनक कल्याण मंडल चिकित्सालय में चिकित्सा में आवश्यक अनेक चिकित्सा उपकरण, दवा, नर्स और वार्ड बॉय, की कमी के साथ डाक्टरों के लगातार स्थंतरण किए जा रहे है।
रेलवे कर्मियो के अनुसार रेलवे प्रशासन के कल्याण मंडल अस्पताल बंद करने की साजिश कभी कामयाब नही होने दिया जाएगा।