कल्याण मनपा की लापरवाही से गन्दा पानी पीने को मजबूर है कल्याण वासी -काशीनाथ लाठ
कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका की लापरवाही के कारण कल्याण के निवासी गन्दा पानी पीने के लिये मजबूर है ,यह वक्तव्य कल्याण के समाज सेवी काशीनाथ लाठ ने कही है, उन्होंने जानकारी देते हुये बताया की उल्हास नदी का पानी जो बारबे डैम से आकर महाराष्ट्र औधोगिक महामंडल के म्हराल गाव स्थित वाटर फिल्टर प्लाट में साफ किया जाता है।
लेकिन इसमें पान्डरापोल ब्रिज (रायता गांव) के पास इस तरह जल कुम्भी उग गई है, जिसके कारण वहा से निकलने वाला पानी पूरी तरह लाल और गन्दा हो जाता है, जिसको देखने वाला कोई नही है, सूत्रों एवं वहा पर कार्य कर रहे लोगो ने बताया की उल्लासनागर (नगरपालिका) के अन्तर्गत यह जल कुम्भी हटाने का कार्य हमको दिया गया है लेकिन कल्याण महानगरपालिका प्रशासन ने अभी तक इस गंदगी को दूर करने का कोई प्रयास नही किया है, क्या कल्याण मनपा प्रशासन किसी बडी दुर्घटना का इंतजार कर रहे है?