राजीव गाँधी महान थे,तो कांग्रेसी उनके नाम पर पंजाब दिल्ली या भोपाल में चुनाव लड़कर दिखाए – मोदी
देश भर में इन दिनों कांग्रेसी नेता और देश के प्रधानमंत्री रहे स्व. राजिव गांधी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भ्रष्ट्राचारी कहे जाने का मुद्दा जोर दार ढंग से उछाला जा रहा है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने अपने चुनावी सभाओं में स्व. राजीव गांधी को शहीद और महान बताकर कर मोदी को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास कर रही है.
मैंने भी जय श्री राम के नारे लगाये, मुझे भी ममता दीदी गिरफ्तार करके दिखाए – मोदी
जबकि इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेसी नेताओं को खुली चुनौती देते हुए उन्हें कहा है की अगर कांग्रेसियों को वे सचमुच में महान लगते है तो उन्ही के नाम पर पंजाब,दिल्ली, और भोपाल में चुनाव लड़कर दिखाए.उन्हें अपनी औकत पता चल जाएगी.अपने पुरे भाषण में नरेन्द्र मोदी ने स्व. राजीव गांधी का नाम नही लिया है लेकिन देश में इन दिनों इसी मुद्दे पर चल रही गरमा गरम बहस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोदी का इशारा किसकी तरफ है.
मोदी सरकार को एक और बड़ी सफलता, काश्मीरी पंडितो की घर वापसी शुरू.