होटल मालिक चरण शेट्टी द्वारा बकाया मांगने आए युवक को पहले जमकर पिटवाया,, फिर उधार लौटाया
कल्याण पश्चिम के चिकनघर में एक होटल मलिक को एक युवा राशन दुकानदार द्वारा उधार देना बहुत भारी पड़ गया है। होटल मालिक द्वारा उधारि वापस मांगने आए युवक को अपने आदमियों से पहले होटल के अंदर बुलाया और अपने सामने ही अपने आदमियों को बोलकर जमकर धुलाई करवाई।
बार मालिक की दुस्साहस की दाद देनी पड़ेगी। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी उसने खुद अपने मोबाइल से रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया है।
हालांकि अपने साथ हुए इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत पीड़ित युवक द्वारा यहां के महात्मा फूले पुलिस स्टेशन में की है। लेकिन शिकायत करने के बावजूद कोई कारवाई नहीं होने का आरोप पीड़ित युवक अभिषेक ने लगाया है।
घटना गत 4 नवबंर के दोपहर पौने तीन बजे की है। यहां के चिकनघर स्थित साईं कृष्ण सोसाइटी निवासी अभिषेक राजेश गुप्ता नामक युवक का किराना की दुकान है। अभिषेक की दुकान के सामने ही ‘मालवण तड़का’ नामक होटल है। जिसमें अभिषेक गुप्ता के दुकान से राशन का सामान जाता था। और उन्हीं किराना सामान का 19 हजार रुपए होटल संचालक चरण शेट्टी के उपर बकाया था।
4 नवंबर को किराना दुकानदार अभिषेक ने होटल मालिक चरण शेट्टी से बकाए पैसे की मांग की। इसी बात को लेकर ‘मालवण तड़का’ होटल के संचालक शेट्टी चिढ़ गया, और पैसा देने के बहाने अभिषेक को होटल पर बुलाकर अपने गुर्गों के साथ उसकी जमकर पिटाई करवा दी। और खुद अपने मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
आश्चर्यजनक रूप से जब इस मामले में मोहल्ले के लोगों के साथ पीड़ित अभिषेक के परिवार वाले घटनास्थल पर जमा हो गए तो, चरण शेट्टी ने तुरंत ही अभिषेक के अभिभावकों को राशन का बकाया 19 हजार रुपया वापस कर दिया।
जब अभिषेक के अभिभावकों ने होटल मलिक चरण शेट्टी से मारपीट के कारणों के बारे में पूछा तो वो कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा की, हां मैंने मारा है और इसका वीडियो भी बनाकर मैं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है तुम लोगों को जो करना है वह करो।
इस मामले की विधिवत FIR अभिषेक ने स्थानीय महात्मा फुले पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। लेकिन स्थानीय महात्मा फूले पुलिस स्टेशन, आरोपी होटल मालिक चरण शेट्टी के दुस्साहसिक अपराध के बावजूद कोई कारवाई नहीं कर रही है।