सरकार को कैबिनेट में फैसले लेने चाहिए, किसी के घर पर नहीं – अतुल लोंढे
मुंबई, दि. 13 अक्टूबर
राज्य में टोल मुद्दे पर मनसे के आंदोलन करते ही सरकार का राज ठाकरे के घर जाना असंवैधानिक है. शिंदे-फडणवीस-पवार सरकार ने सारी हदें पार कर दी हैं।’
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने राज्य सरकार की इस करतूत की आलोचना करते हुए कहा कि अगर विपक्षी दल जनता का कोई मुद्दा सरकार के सामने उठाता है तो इसका फैसला कैबिनेट में किया जाना चाहिए, न कि मंत्रियों और अधिकारियों को किसी के घर भेजकर.
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने टोल मुद्दे को लेकर गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की और सुबह आदेश के मुताबिक तुरंत सड़क विकास बोर्ड मंत्री दादा भुसे राज ठाकरे के घर गए. राज ठाकरे के आवास पर मंत्री भुसे और सरकारी अधिकारी शामिल हुए.
लोंढे ने यह भी कहा कि यह सरकार पूरी तरह से अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है और उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.