नालासोपारा पूर्व की समस्याओं को लेकर मनपा आयुक्त से मिले गंगेश्वर लाल श्रीवास्तव
प्रेम चौबे
नालासोपारा। सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “शक्ति जनहित मंच” के संस्थापक अध्यक्ष व बीजेपी वसई विरार जिला उपाध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) ने वीवीएमसी आयुक्त अनिल पवार से भेट कर उन्हें नागरिकों की समस्याओं से सम्बंधित ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र मे मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया। गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) ने बताया की, “संस्था को नागरिकों द्वारा संतोष भुवन क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर शिकायत पत्र दिया है, और वही पत्र वीवीएमसी कार्यालय में भी भेजा गया था।
विश्वकर्मा समाज ने एकता के लिए पहल की, सांताक्रुज में लल्लूराम विश्वकर्मा का हुआ सत्कार
रहिवासियों का कहना है, कि क्षेत्र में खासकर प्रभाग समिति ‘फ’ में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है. भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी और महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी व उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस जी हमेशा देश और राज्य के विकास पर दिन रात काम कर रहे हैं जिसका हमें गर्व है, लेकिन मुझे लगता की वसई विरार शहर खास करके प्रभाग समिति ‘फ’ अभी भी विकास और स्वछता से काफी दूर हैं. हमें ऐसा लगता है की प्रभाग समिति फ के अधिकारी सिर्फ कागज पर ही क्षेत्र का विकास दिखा रहे है.
अंधेरी में 5,000 करोड़ रुपये के श्रम अस्पताल को अडानी को देने की साजिश !: राजेश शर्मा
इसलिए नागरिकों के मूलभूत सुविधाओं जैसे पर्याप्त पानी की आपूर्ति ना होने पर, साफ़ सफाई, नाले और गटर की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट, रोड की मरम्मत, समय पर कचरा गाडी का न आना, सार्वजनिक शौचालय का अभाव एवं अन्य समस्याओं को अवगत करते हुए ज्ञापन सौंपकर उचित कार्यवाई की मांग की गयी हैं।मनपा आयुक्त द्वारा जल्द ही इन समस्याओं का समाधान किये जाने का आश्वासन मिला है.
Nalasopara : संकट मोचन शिवमंदिर पर संपन्न हुए धार्मिक अनुष्ठान मे भारी भीड़