विगत दिनों अग्रवाल समाज कल्याण के सदस्यों ने टिटवाला स्थित आईची सावली बालभवन में धूमधाम से स्वागत किया नववर्ष के पहले दिन का। कार्यक्रम के आरंभ में सुबह रुकमणीबाई जनरल अस्पताल, शास्त्रीनगर जनरल अस्पताल डोम्बीवली, नन्दादिप फाउंडेशन बालगृह, कल्याण, साद फाउंडेशन द्वारा संचालित बालगृह में फलों का वितरण किया।
बाद में टिटवाला स्थित बाल गृह में सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ खाना खाया एवं उनको जीवन उपयोगी वस्तु जैसे वॉशिंग मशीन, टेबल, कुर्सी, पानी के जार, खाद्य सामग्री भेंट की, जरूरत का सामान मिलने से बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।
समाज के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग एवं प्रवक्ता आत्माराम डिडवानिया ने बताया कि समाज हमेशा से ऐसे ही कार्य में आगे रहता है, जिससे छोटे-छोटे बच्चों को शिक्षा में आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। समाज द्वारा किये गये कार्य की सभी जगह सरहाना की जा रही है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल बंसल, जितेंद्र गुप्ता,पी. डी. सर्राफ,एन. के.कपूर, मनोज अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, महेश शाह, कुशल अग्रवाल, एम.डी. श्रीवास्तव, प्रवीण गर्ग का सहयोग सराहनिय रहा।
समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने सभी लोगो से निवेदन किया, कोई भी महत्वपूर्ण त्यौहार हो तो जरूरतमंद लोग एवं बच्चो के बीच में मनाया जाये तो अच्छा रहेगा। बच्चों को भी लगेगा वह अकेले नही है। कार्यक्रम का संचालन धुर्व अग्रवाल ने किया एवं उपस्थित लोगो का आभार रजनीश अग्रवाल ने व्यक्त किया।