रेलवे प्रशासन की भ्रष्ट नीति के कारण कल्याण स्टेशन पर खानपान गृह की वैकल्पिक व्यवस्था करने मे देरी
कल्याण स्टेशन पर खानपान ग्रह को बंद किये 20 दिन से ज्यादा हो गये है जिसके कारण यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन रेलवे प्रशासन मौन है। इससे यहा से यात्रा करंने वाले यात्रियों मे रोष का माहौल है।
ज्ञात रहे रेल प्रशासन ने कल्याण स्टेशन के सुंदरीकरण के नाम पर प्लेटफार्म नं 4 – 5 के सभी कार्यलय प्रतीक्षालय एवं खानपान गृह को बिना उचित व्यवस्था किये अन्यत्र ऐसी जगह भेजने का निश्चय किया जहां उनकी उपयोगिता ना के बराबर है। जबकि खानपान गृह के बिषय मे मनन किया जा रहा है कि उसको कहाँ बनाया जाये,
जबकि लोगो का दबी जबान से यह कहना है कि अधिकारी जान बूझ कर निर्णय लेने मे देर कर रहे जिससे खानपान गृह से सम्बंधित ठेकेदार अधिकारीयो के दरवाजे पर दस्तक दे, उन्हें यह ध्यान नही आ रहा कि इस निर्णय को लेने में देरी होने के कारण यात्रियों को कितनी तकलीफ हो रही है।