श्री राम जानकी सेवा समिति द्वारा नालासोपारा पूर्व मे श्री मद् भागवत कथा का आयोजन
श्री मद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का श्री गणेश
प्रेम चौबे / नालासोपारा पूर्व धर्मो रक्षति रक्षितः सनातन धर्म , भारतीय संस्कृति के प्रचार,प्रसार व कलिकाल मे जीवमात्र के कल्याणार्थ आम जनमानस मे भगवत् कृपा की प्राप्ति हेतू नालासोपारा पूर्व टाकी रोड़ स्थित पंचतीर्थ मंदिर के प्रांगण मे श्री राम जानकी सेवा समिति के तत्वावधान में श्री मद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 17- 24 नवंबर तक किया गया हैं.
कथाव्यास.पं. बालकृष्ण दास ‘मानस रसिक’ के मुखारविंद से निकलने वाली मोक्षदायिनी भागवत कथा का श्री गणेश गुरुवार शाम 4 बजे से भव्य कलशयात्रा में धार्मिक गीतों पर थिरकते हुए महिला/पुरुष व बच्चों साथ झुमते हूए बड़ी संख्या में महिलाओं ने सर पर कलश धारणकर लंबी परिक्रमा लगाते हुए कथास्थल तक कलशयात्रा पूर्ण की.
एक सप्ताह तक चलने वाले श्री मद् भागवत कथा ज्ञन यज्ञ की अमृतवर्षा प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक होगी, आयोजक : श्री राम जानकी सेवा समिति द्वारा सभी श्रोताओं से निवेदन किया गया है, कि सभी भक्तगण श्री मद् भागवत कथा में सादर आमंत्रित हैं।