मुंबई में बनेगा बाल ठाकरे का स्मारक, महाराष्ट्र कैबिनेट ने मंजूर किए 100 करोड़
शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की जयंती से एक दिन पहले महाराष्ट्र कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने मुंबई में बाल ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है. इस स्मारक का नाम ‘बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक’ होगा. बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले साल बजट में इसका आवंटन किया था, लेकिन आज इसे मंजूरी दी गई है. स्मारक निर्माण की जिम्मेदारी की होगी. बता दें कि बीते काफी लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच मनमुटाव चल रहा है. ऐसे में देवेंद्र फडणवीस सरकार की ओर से इस फैसले को लिया जाना एक सकारात्मक कदम के तौर पर देखा जा सकता है. शिवसेना काफी लंबे समय से इसकी मांग कर रही थी.
ठाकरे पर बन रही है फिल्म
गौरतलब है कि बाल ठाकरे की जयंती के अवसर पर बुधवार को फिल्म ‘ठाकरे’ भी रिलीज हो रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बाल ठाकरे का किरदार निभाया है, जबकि अमृता राव उनकी पत्नी के किरदार में हैं.
बाला साहेब की अगुवाई में भी भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना का गठबंधन हुआ था, लेकिन बीते साढ़े चार साल में दोनों पार्टियों के बीच तल्खी देखने को मिली है. हालांकि, शिवसेना लगातार राज्य और केंद्र में एनडीए सरकार की सहयोगी बनी हुई है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने मुखपत्र सामना के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते रहते हैं.
हाल ही में अमित शाह ने राज्य स्तर के नेताओं को संदेश भी दिया था कि वह महाराष्ट्र में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहें, जिसके बाद दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रही हैं. शिवसेना कई बार ऐसा दावा कर चुकी है कि वह लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी. इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ के नारे को उद्धव ठाकरे कई बार दोहरा चुके हैं.