अग्रवाल समाज कल्याण ने लगाया बदलापुर स्टेशन पर प्याऊ
विगत दिनों अग्रवाल समाज कल्याण ने बदलापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर यात्रियों की सुविधा के लिये ठंडे पानी के प्याऊ का शुभारंभ श्री नीरज गर्ग (वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता कल्याण) ने किया.इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुये कहा कि इस प्याऊ से बदलापुर के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

इस बारे में अग्रवाल समाज कल्याण के अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने बताया कि यह समाज द्वारा बनाया गया 19 वा प्याऊ है। इस प्याऊ का निर्माण विदुषी वायर प्राइवेट लिमिटेड के श्री सुनील पोद्दार ने अपने जीजाजी स्वर्गीय श्रीअनिल बागड़िया की याद में करवाया है।
अग्रवाल समाज के सचिव नितिन अग्रवाल ने बताया कि समाज विभिन्न जगहों पर प्याऊ लगाने के अलावा अन्य कार्य जैसे गौशाला में जानवरों के लिये चारा, अनाथ आश्रम एवं वृद्धाश्रम में जरूरतमंद लोगों की जरूरत का सामान एवं जरूरत मंद बच्चों को शिक्षण सामग्री भी उपलब्ध कराने जैसे कार्य करते रहता हैं।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पी.डी सराफ के अलावा काफी संख्या मे समाज के एवं अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ध्रुव अग्रवाल ने किया एवं उपस्थित लोगों का आभार समाज के कोषाध्यक्ष रजनीश अग्रवाल ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम सफल बनाने में तुलसीराम बंसल, राजीव गुप्ता, आर.आर.चौधरी, मुकेश गौतम, अनिल बंसल, बी.पी.मित्तल एवं एस. सी. गोयल का सहयोग सराहनीय रहा।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!