FEATURED

संत रोहिदास जी की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

कल्याण – संत शिरोमणि रोहिदास महाराज जी की जयंती पर राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ और चर्मकार ज्ञाति समाज (कल्याण ) की तरफ से कल्याण में संत शिरोमणि रोहिदास जी की जयंती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Kalyan : कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए गजानन माने को ‘पद्मश्री’

कल्याण पश्चिम के संत रोहिदास चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के कल्याण शहर अध्यक्ष रुपेश चंद्रकांत भोईर ने किया था।

Kalyan पूर्व में प्रसूति गृह शुरू करने की मांग को लेकर मनसे का आमरण अनशन

इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को आय का दाखला , डोमेसाइल प्रमाण पत्र , रहिवास प्रमाणपत्र और वरिष्ठ नागरिकों को पहचान पत्र देने का कार्य किया गया। इसके अलावा एम्स अस्पताल , रेड स्वस्तिक और ईशा नेत्रालय की तरफ से मुफ्त में आँखों की जांच , ई सी जी की जांच , रक्तदाब और मधुमेह की जांच की गयी।


कार्यक्रम की शुरुवात संत शिरोमणि रोहिदास महाराज जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर की गयी। कल्याण में संत रोहिदास जी की जयंती का कार्यक्रम शिवसेना के दिवंगत शहर अध्यक्ष चंद्रकांत भोईर के बेटे आतिश भोईर ने की थी। इसके बाद अब हर साल जयंती का यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।

कल्याण में मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण शिबिर का आयोजन

इस बार इस कार्यक्रम को भव्य स्वरुप देने के लिए रुपेश चंद्रकांत भोईर और आतिश भोईर ने समाजोपयोगी कार्यक्रम किये। इस जयंती कार्यक्रम में आए कल्याण पश्चिम के विधायक विश्वनाथ भोईर ने बताया कि राष्ट्रीय चर्मकार महासंघ के कल्याण शहर अध्यक्ष रुपेश भोईर की मांग पर इस चौक के सुशोभीकरण के लिए मार्च माह में वह अपनी निधि से अच्छी रकम देकर संत रोहिदास चौक का सुशोभीकरण करवाएंगे।

कल्याण रेलवे स्टेशन पर पादचारी पुल बनाने की मनसे ने की मांग

कार्यक्रम में शिवसेना उप नेता अल्ताफ भाई शेख , पूर्व विधायक प्रकाश भोईर , पूर्व नगरसेवक रमेश वालंज , दिलीप वालंज सहित शहर की तमाम हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्शायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *