google-site-verification: googled7b5055a55096bfc.html
Uncategorized

Kalyan : कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए गजानन माने को ‘पद्मश्री’

कल्याण में पत्रीपुला के पास हनुमान नगर कुष्ठ रोगी कॉलोनी में पिछले चालीस वर्षों से कुष्ठ पीड़ितों के विकास के लिए काम कर रहे डोंबिवली के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और सेवानिवृत्त सैनिक गजानन माने को केंद्र सरकार द्वारा ‘पद्म श्री’ सम्मान से सम्मानित किया गया है।

BharatMataKiJai नहीं बोलने बाले स्कूल संचालक को मानपाड़ा पुलिस प्रभारी बागड़े ने अपने स्टाइल मे समझाया

भारतीय सेना से निवृति के बाद समाज के लिए कुछ करने कि बात सेवानिवृत्त सैनिक गजानन माने के मन मे थी और उन्होंने ४० वर्ष पूर्व कल्याण, डोंबिवली में विभिन्न सड़कों पर कुष्ठ रोगियों को भीख मांगकर अपना जीवन यापन करते देखा था। बस फिर क्या था मिल गया उनके जीने का उद्देश्य ।

Century Chemical का वो “गायब” कामगार का सच

सबसे पहले उन्होंने कुष्ठ रोगियों के इलाज के लिए कल्याण पूर्व के पत्रिपुल स्थित हनुमान नगर क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों के लिए क्लीनिक शुरू किया। कुष्ठ रोगियों को इसी कॉलोनी में रोजगार के साधन उपलब्ध करवा दिए। सेवानिवृत्त सैनिक गजानन माने के अनुसार यदि ये लोग स्वतंत्र रूप से खड़े अपने पैरो पर खड़े हो जाते हैं, तो फिर ये लोग भीख मांगने के लिए शहर की सड़कों पर दिखाई नहीं देंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए गजानन माने ने 1990 में पत्रीपुल के पास इस हनुमाननगर कुष्ठ रोगी कॉलोनी में ये सामाजिक कार्य शुरू किया।

रिक्शा चालक का पुत्र बना सीए, हुआ सत्कार

यहा के 40 युवा लड़के कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका में कार्यरत है। यहा की महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया है।। सरकार, महानगर पालिका की योजना के माध्यम से उन्हें सिलाई मशीन प्रदान की गई। मोमबत्ती, पनात्या, अगरबत्ती जैसे हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस यहा घर में ही शुरू किया गया। इन वस्तुओं के लिए आवश्यक बाजार के लिए भी गजानन माने ने विशेष प्रयत्न किए।

अग्रवाल समाज द्वारा कल्याण स्टेशन पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिये दिये गये स्टेचर एवं व्हील चेयर

उनके इन्ही कार्यों के देखते हुए तात्कालिन महापौर स्वर्गीय कल्याणी पाटिल, उप महापौर राहुल दामले के समय में कल्याण मनपा ने एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजा था जिसमे सेवानिवृत्त सैनिक गजानन माने को कुष्ठ रोगियों की सेवा के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया जाए. इस प्रस्ताव पर स्थानीय सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने विशेष ध्यान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *