Uncategorized

उल्हासनगर पुलिस ने किया बैंको में सीधे साधे लोगो को मुर्ख बना कर लुटने वाले गिरोह का भंडाफोड

उल्हासनगर पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो लोग, बैंकों में अपने गांव पैसा भेजने गए सीधे साधे लोगों को मूर्ख बनाकर उनके पैसे हड़प लेते थे. इसके साथ ही ये तीनो आरोपी एटीएम में गए लोगों को पैसा निकालने में मदद करने का झांसा देकर उनका एटीएम कार्ड चुरा लेना और बाद में उस अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे.

इस आरोप में उल्हासनगर पुलिस ने परवेज अकबर अली शेख, प्रदीप साहेबराव पाटील और किरण कचरू कोकणे को गिरफ्तार किया है उल्हासनगर पुलिस के अनुसार यह तीनों आरोपी एटीएम सेंटर में अपना पैसा निकालने गए लोगों को पहले एटीएम से पैसा निकालने में मदद करते थे.

इस दौरान वह एटीएम पिन जान लेते थे पैसा निकाल कर बाहर जाते समय यह लोग बदले में अपने पास के डुप्लीकेट एटीएम कार्ड उन लोगों को दे देते थे और उनके जाने के बाद उस एटीएम कार्ड से विभिन्न एटीएम से पैसे निकालते थे इसके साथ यह लोग एटीएम कार्ड से बाजारों में खरीदारी भी करते थे.

इसी तरह उल्हासनगर पुलिस के अनुसार यह तीनों आरोपी विभिन्न बैंकों में जाकर ताक में रहते थे और अपने गांव पैसे भेजने आए सीधे साधे लोगों को ये लोग मूर्ख बनाते थे. उनके पास जाकर किसी कारण व बताकर उनसे मिलना फिर उनके पैसे के बदले विभिन्न कारण बताकर उनके पैसे हड़प लेना यही इन लोगों का पेशा था.

उल्हासनगर पुलिस के अनुसार आरोपियों से यह जानकारी निकाली जा रही है कि इनका कार्य क्षेत्र सिर्फ उल्हासनगर ही था या फिर अन्य जगह के बैंकों में भी इन लोगों ने वारदात को अंजाम दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *