FEATUREDSocial

शिक्षक जीवन पर्यंत समाजसेवा करता है: ओम प्रकाश सिंह

जोगेश्वरी में हुआ शिक्षक एकता मंच का शिक्षक सम्मान समारोह
कई शिक्षक हुए सम्मनित
शीतला प्रसाद सरोज
मुंबई। यूपी के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षक और नेता कभी रिटायर नहीं होते। इनकी समाजसेवा जीवन पर्यंत जारी रहती है। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक एकता मंच की ओर से जोगेश्वरी ( प.) के एसवी रोड स्थित दिल्ली दरबार सभागृह में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विशेष अतिथि ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है, जिसके गुण और विचार कभी नहीं मरते। मां-बाप के बाद अगर बच्चे को कोई खुश देखना चाहता है तो वह है शिक्षक।

उन्होनें कहा कि शिक्षक जैसे समाज को जोड़ने का काम करता है, उसी तरह नेता भी समाज को जोड़ने का काम करता है। शिक्षक और नेता की समाजसेवा जीवन पर्यंत जारी रहती है। ये कभी रिटायर नहीं होते। सपा, मुंबई अध्यक्ष अबु आसिम आजमी, यूपी के पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष अजय यादव, सेवानिवृत्त अध्यापक अमरचंद यादव, दिनेश यादव, नगरसेविका रूखसाना सिद्दीकी आदि ने भी शिक्षक का समाज के प्रति क्या दायित्व होता है, इस मुद्दे पर प्रकाश डाले।
गौरतलब है कि कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले कई शिक्षकों को विशेष पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शिक्षक एकता मंच के संरक्षक राजीव रतन मिश्रा, लल्लन यादव, दिनेश यादव, डॉ. बीएस यादव, कमलेश यादव, महेंद्र यादव, थानेदार यादव, सरोज यादव, अलगू यादव, प्रो. अमरेश यादव, राजनारायण यादव, सुनील यादव, अख्तर नानगीवाले, प्रो.सीएस यादव, जियाउद्दीन शेख, गिरिजा शंकर यादव, प्रो. बीआर यादव, बीएन यादव, प्रो. राधेश्याम यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रेखा यादव व अतिथियों के प्रति आभार आयोजक लल्लन यादव ‘मास्टर’ ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *