जीएसटी अधिकारी द्वारा आत्महत्या
मुंबई के कफ परेड स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर इमारत की ३० वी मंजिल से एक जीएसटी अधिकारी द्वारा कूदकर आत्महत्या करने की दर्दनाक घटना सामने आई है मृतक व्यक्ति का नाम हरिंदर कपाड़िया (51) था.पिछले आठ महीने से दिमागी बिमारी डेमेंटिया से पीड़ित था और इसी कारण वो परेशान रहता था. कल शाम अचानक ही उसने अपने कार्यालय की तीसवी मंजील से आत्म्हाया कर ली.